फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से गायब हुए नीरव मोदी

Last Updated 07 Mar 2018 03:08:08 PM IST

देश का सबसे बडे बैंक घोटाला करने के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी अब अरबपति क्लब का हिस्सा नहीं है.


अब अरबपति क्लब का हिस्सा नहीं नीरव मोदी (फाइल फोटो)

मोदी को1.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स की 2017 की अरबपतियों सूची में जगह मिली थी, हालांकि इस साल की सूची में उन्हें जगह नहीं मिली.

फोर्ब्स पत्रिका ने कहा, नीरव मोदी के साथ इस साल पापा जॉन्स पिज्जा के संस्थापक जॉन स्कनैटर,  दक्षिण अप्रीका के विस्टोफेल वाइस और सऊदी अरब के शहजादे अल- वालिद बिन तलाल अल सऊद को सूची से बाहर किया गया है.
 
सूची के अनुसार इस साल भारतीय अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है. फोर्ब्स के मुताबिक भारत में 119 अरबपति हैं, जो कि पिछले साल से 18 अधिक हैं. उनकी कुल शुद्ध संपत्ति 440.1  अरब डॉलर है. एक साल की अवधि में उनकी संपत्ति114.6  अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.


 
इस साल सूची में दुनिया भर के 2,043 लोगों को शामिल किया है. जिनकी कुल संपत्ति संयुक्त रूप से 9,100 अरब डॉलर है.
     
फोर्ब्स की वेबसाइट में मोदी को फायरस्टार डायमंड के संस्थापक के रूप में उल्लेखित किया गया है. 
 
इसमें यह भी कहा गया है कि (हीरा कारोबारी) नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ1.8  अरब डॉलर की धोखाधडी करने का आरोप लगा है. वह कथित तौर पर जनवरी में देश से बाहर चले गए थे. भारत की जांच एजेंसी सीबीआई ने इंटरपोल से मोदी का पता लगाने में मदद करने के लिये कहा है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment