भूषण स्टील में हिस्सेदारी खरीदने में टाटा स्टील की बोली सबसे ऊंची

Last Updated 08 Mar 2018 03:40:47 PM IST

कर्ज में डूबी भूषण स्टील में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने को लेकर टाटा स्टील सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.


फाइल फोटो

भूषण स्टील अभी ऋण शोधन कार्यवाही से गुजर रही है.
     
टाटा स्टील ने कल एक बयान में यह जानकारी दी.
     
बोली में टाटा स्टील के अलावा जेएसडब्ल्यू लिविंग प्राइवेट लि. जेएसडब्ल्यू तथा पीरामल एंटरप्राइजेज की संयुक्त उद्यमी तथा भूषण स्टील के कर्मचारियों के समूह ने भाग लिये.
  
बोली जमा करने की अंतिम तारीख तीन फरवरी 2018  थी.


            
टाटा स्टील के अनुसार कंपनी को भूषण स्टील के समाधान पेशेवर से यह सूचना मिली है कि ऋण शोधन एवं दिवाला संहिता के तहत कंपनी ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया  के अंतर्गत भूषण स्टील में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.
          
बयान में कहा गया है कि ऋणदाताओं की समिति तथा भूषण स्टील के समाधान पेशेवर समाधान योजना पर फिलहाल टाटा स्टील के साथ चर्चा कर रहे हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment