आतंकवादियों के खिलाफ कसता शिंकजा
देश की एकता और अखंडता को जर्जर करने में गैंगस्टर और विदेश में बैठे आतंकियों का गठजोड़ वाकई चिंता का सबब है। विदेश में बैठा समूह भारत में आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देने में दिन-रात जुटा है।
![]() आतंकवादियों के खिलाफ कसता शिंकजा |
इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नौ खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट भी दायर कर दी है। ये सारे आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटी,फ) से जुड़े हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ बीकेआई और केटीएफ के लिए धन जुटाने के अलावा भारत में जबरन वसूली, हथियारों व दवाओं की सीमा पार तस्करी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने गंभीर आरोप उजागर हुए हैं।
दरअसल, विदेश में बैठा समूह भारत में मौजूद गैंगस्टरों को हर तरह की मदद मुहैया कराता है। यहां के गैंगस्टर धन के लालच में इनके आदेश पर देशविरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। दरअसल, हाल के महीने में देश की जांच एजेंसियों ने खालिस्तानी समूहों पर कड़ा प्रहार किया है। कई आतंकी या तो गिरफ्तार कर लिए गए तो कई गिरफ्तारी के भय से देश छोड़ गए। वहीं एक के बाद एक कुल 6 खालिस्तानी आतंकी विदेश में अज्ञात लोगों के हमले में मारे भी गए हैं।
इससे यकीनन पाकिस्तान को जोर का झटका लगा। पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को फिर से खड़ा करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार साजिशें रच रहा है। पंजाब में कुछेक महीने से एकाएक ड्रोन से लगातार हथियार और मादक पदार्थ भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान कभी भी यह नहीं चाहेगा कि भारत में अमन कायम हो। यही वजह है कि वह कभी कश्मीर तो कभी पंजाब में आतंकवादी साजिश रचता रहता है। उसने इस साजिश में स्थानीय लोगों को भी लालच देकर शामिल कर रखा है।
एनआईए ने भले विदेश में बैठे खूंखार आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की हो, मगर उनके प्रत्यर्पण पर जब तक काम नहीं होगा तब तक ये आतंकी अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए जुटे रहेंगे। इस नाते सरकार को सबसे पहले विदेशी सरजमीं पर काबिज उन आतंकवादियों पर शिंकजा कसने के लिए संजीदगी से सोचना होगा। पंजाब को फिर से हिंसा की आग में नहीं झोंकने देना होगा। पाकिस्तान की करतूतों का जवाब उसी की शैली में हमें देना ही होगा।
Tweet![]() |