विकसित होती विरासत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य, दिव्य और भव्य स्वरूप का लोकार्पण करते हुए कहा कि यहां कई सल्तनतों का उदय और पतन हुआ लेकिन बनारस ने स्वयं को यथावत रखा।
![]() विकसित होती विरासत |
इतिहास औरंगजेब के अत्याचार का साक्षी है, जिसने तलवार के बल पर सभ्यता को बदलने की कोशिश की लेकिन भारत की माटी की तासीर है कि जब-जब कोई औरंगजेब आता है, तब-तब शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है, तो राजा सुहेलदेव जैसे योद्धा हमारी एकता का लोहा मनवा देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले इस धाम का शिलान्यास किया था। अपने इस सपने को साकार होते देख अभिभूत मोदी बोले, ‘अपनी माया का विस्तार बाबा ही जानें, लेकिन जहां तक दृष्टि जाती है, काशी विश्वनाथ धाम से पूरा विश्व जुड़ा है। सोमवार शिव का प्रिय दिन है और विक्रम संवत 2078 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि एक नया इतिहास रच रही है। धाम में अतीत के गौरव की अनुभूति होगी।’ बनारस भारत की प्राचीन नगरी है, और यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
यहां की तंग गलियों और गंदगी के आलम को देखकर तनिक विचलित भी होते हैं। महात्मा गांधी तो यह सब देखकर इतने व्यथित हुए थे कि अपनी पीड़ा व्यक्त करने को विवश हो गए। राजनीति में आने से पूर्व मोदी भी यहां दर्शनार्थ आते थे। मंदिर की दशा देखकर उनका मन भी यहां कुछ सुधार करने को होता था। बनारस भारत की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक राजधानी कही जाती है। बाबा विश्वनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों ने तोड़ा तो महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने पुनर्निर्माण कराया। बाबा विश्वनाथ मंदिर की आभा बढ़ाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह ने इसके शिखर पर सोना मढ़वाया था। पीएम मोदी का मानना है कि बाबा के आशीर्वाद से मंदिर को नया रूप देने की उनकी मुराद पूरी हुई। काशी जब करवट लेती है, तब देश का भाग्य बदलता है। आज यह घड़ी देशवासियों के संकल्पबद्ध होने की हैं।
वे स्वच्छता, सृजन और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का संकल्प लें। मंदिर परिसर, जो पहले 3 हजार वर्ग फुट था, अब बढ़कर करीब 5 लाख वर्ग फुट का हो गया है। उन्होंने कहा कि यह परिसर साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, कर्त्तव्य का। ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं। शास्रें में वाक्य है-‘दृश्यते सवर्ग सव्रे: काश्याम् विेर:’ यानी काशी में सर्वत्र हर जीव में भगवान विेर के दर्शन होते हैं।
Tweet![]() |