ऐलान नई टीम का

Last Updated 28 Sep 2020 01:51:15 AM IST

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को अपनी सांगठनिक टीम में काफी बड़े बदलाव किए।


ऐलान नई टीम का

राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के 8 महीने बाद अपनी नई टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं। भाजपा की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए नये चेहरों को भी मौका दिया है। वहीं राधा मोहन सिंह, तृणमूल से आए मुकुल राय, रेखा वर्मा, राजद से आई अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डी.के. अरु णा, एम. चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरु ण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, कांग्रेस से आई एन.टी. रामाराव की बेटी डी. पुरंदेरी, सी. रवि, तरु ण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए हैं। बीएल संतोष पहले की तरह संगठन महासचिव की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या पूनम महाजन की जगह भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान संभालेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस परिवर्तन को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव से मोर्चा लेने के लिए पार्टी तेजस्वी सूर्या को बिहार की रणभूमि में उतारेगी। गौरतलब है कि नड्डा ने राज्य इकाइयों से उन लोगों के नाम के लिए सुझाव मांगे थे, जिन्हें नये संगठनात्मक सेट-अप का हिस्सा बनाया जाएगा। यानी पार्टी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को संगठन में जगह दी गई है। नड्डा द्वारा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद से भाजपा कार्यकर्ता और नेता संगठनात्मक बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे थे। 2014 में पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने वाले अमित शाह ने अपनी टीम बनाई और वही टीम अब तक काम कर रही थी। मगर अब मुकम्मल तौर पर नई टीम के बन जाने से आने वाले बिहार और प. बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा मजबूती और रणनीतिक कौशल के साथ मैदान में उतरेगी। ताजा बदलाव से इतना तो साफ है कि नड्डा की टीम में नये और पुराने चेहरों का मिशण्रहै। देखना है, नवनियुक्त टीम का प्रदर्शन आने वाले चुनाव खासकर बिहार चुनाव में कैसा होता है?



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment