कोरोना के विरुद्ध

Last Updated 28 Apr 2020 12:50:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी युद्ध को लेकर पूरी तरह आशावान हैं। उनका दृढ़ मत है कि यह युद्ध जनता द्वारा, जनता के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।


कोरोना के विरुद्ध

और अंतत: जनता की विजय होगी और कोरोना की पराजय सुनिश्चित है। किसी भी युद्ध के बारे में सामान्यत: यह माना जाता है कि युद्ध की हार और जीत का फैसला सेनाध्यक्ष की रणनीति और युद्धकौशल पर निर्भर करता है।

युद्ध भूमि में वह दुश्मनों के विरुद्ध न केवल रणनीति का सृजन करता है बल्कि लड़ने वाले योद्धाओं और सैनिकों में अपने वक्तृत्व कला से अतिरिक्त ऊर्जा और साहस भी भरता है। इस मायने में देश के सबसे शीर्ष नेतृत्व पर आसीन मोदी कोरोना की संकट घड़ी में अपनी उपादेयता सिद्ध करने में पूरी तरह से सफल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ‘सबाल्टर्न अध्ययन समूह’ के इतिहासकारों की धारणाओं का अनुसरण करते हुए आम जनता को कोरोना के विरुद्ध संघर्ष के असल योद्धा के रूप में रेखांकित किया है।

वास्तव में जब कोरोना महामारी का समूल दमन होगा तथा भारत और कोरोना महामारी की संघषर्गाथा लिखी जाएगी तो इसे साधारण जनता के दृष्टिकोण से ही प्रस्तुत किया जाएगा। निश्चित रूप से जनता का सफल नेतृत्व करने तथा जनता को कोरोना के विरुद्ध लामबंद करने के लिए जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को ही दिया जाएगा। मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह विश्वास प्रकट किया है कि देश कोरोना युद्ध के मध्य में है। अर्थात युद्ध निर्णायक दिशा की ओर बढ़ रहा है इसलिए सतर्कता और सावधानी के साथ-साथ एकजुटता भी आवश्यक है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि देश की जनता ने अब तक धैर्य और सतर्कता का परिचय दिया है, इस कारण ईद के पवित्र त्योहार तक दुनिया कोरोना के भंवर से बाहर निकल आएगी। लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है कि थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मोदी ने कोरोना महामारी के सकारात्मक पक्ष को भी उकेरने का प्रयास किया है। भारत में ब्रिटिश आपनिवेशिक दासता के भी कुछ सकारात्मक पक्ष रहे हैं। उसी तरह मोदी का मानना है कि कोरोना संकट काल में समाज के नजरिये में भी बदलाव आया है। पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी अन्य कामगार सहित समाज के विभिन्न तबकों की अहमियत लोगों ने महसूस की है। यह नजरिया स्थायी भाव के तौर पर जनमानस में स्थापित भी होना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment