छूट का दुरुपयोग न हो

Last Updated 26 Apr 2020 11:44:14 PM IST

सरकार द्वारा आवश्यक दुकानों को खोलने का निर्णय राहत भरा है। हालांकि इसमें दुकानदार, व्यापारी और खरीदार तीनों की जिम्मेवारी बढ़ गई है।


छूट का दुरुपयोग न हो

आरंभ में जो संभ्रम था; वह गृह मंत्रालय के स्पष्ट मार्ग-निर्देश के बाद दूर हो गया होगा। वैसे भी संक्रमण से मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की अलग-अलग स्वतंत्र रूप से चलने वाली खुदरा दुकानों को अभी भी बंद रखना उचित नहीं होता तथा इनसे समस्याएं भी पैदा हो रहीं थीं। किंतु यह अर्थ भी नहीं कि सारी दुकानें खोल दी जाएं। कपड़ा, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी दुकानें दैनिक आवश्यकताओं में नहीं आती। इसी तरह बड़े बाजारों और मॉल को अभी खोलना जोखिम भरा होता।

इसलिए गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में बता दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, शराब, सिगरेट, गुटखा आदि की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि नाई की दुकानें बंद होने से लोगों को समस्याएं हैं, लेकिन यह जोखिम भरा होता। कारण ज्यादातर नाई की दूकानों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग संभव नहीं है। इसमें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। यही स्थिति रेस्तरां और होटलों की है। कोई परिवार साथ खाना जाए उसी से लॉक-डाउन टूटेगा एवं वहां वे दो गज दूरी बनाकर न बैठ सकते हैं न मास्क पहनकर खाना खा सकते हैं।

यही नियम ई-वाणिज्य पर भी लागू होना चाहिए था ताकि वे गैरजरूरी सामान की बिक्री न कर सकें। तो यह भी उचित निर्णय है। हां, कोरोना हॉट स्पॉट तथा संक्रमण वाले क्षेत्रों में किसी तरह की दुकानें नहीं खोली जा सकतीं। तो वैसे क्षेत्रों के लोगों को अपनी तथा रिश्तेदारों की जान का ध्यान रखते हुए इसे सहन करना चाहिए। साथ ही जिन क्षेत्रों में दुकानें खुली हैं वहां भी दुकानदार एवं खरीदार दोनों मास्क लगाकर तथा आवश्यक दूरी बनाकर ही बेच-खरीद करे। हमारे देश में एक तबके की आदत हमेशा आत्मानुशासन को नकारने की है।

यह उचित नहीं है। हम संक्रमित नहीं हुए इसका यह अर्थ नहीं कि कोविड 19 वायरस ने हमें माफ कर दिया है। यह सोच ही गलत है कि हमारे क्षेत्र में कोई संक्रमित नहीं हुआ तो आगे भी ऐसा ही रहेगा। तो दुकानें जरूर खुलीं हैं, लेकिन इसका उद्देश्य केवल हमारी-आपकी कठिनाइयों को दूर करने तथा दुकानदारों एवं व्यापारियों के जीवन-यापन तथा उसमें लगे लोगों के रोजगार का ध्यान रखते हुए है। इसकी सफलता पूरी तरह हमारे संतुलित और संयत व्यवहार पर निर्भर करेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment