संकट में समझौता

Last Updated 06 Mar 2020 02:24:01 AM IST

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा तालिबान के ठिकानों पर हमला यह साबित करता है कि वहां शांति बहाली कितना कठिन है।


संकट में समझौता

कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच संपन्न शांति समझौते की सफलता को लेकर लगातार संदेह व्यक्त किए जा रहे हैं। आम विश्लेषकों के लिए यह समझना कठिन है कि आखिर एक आतंकवादी समूह, जिसका चरित्र ही लड़ाई का है वह अचानक शांति का वाहक कैसे बन जाएगा?

स्थायी शांति बहाली के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच हुआ समझौता चार दिन भी नहीं चला। चौथे दिन यानी 3 मार्च की रात में ही तालिबान ने कुंदुज और उरुजगान जिले में हमला कर अफगान सेना और पुलिस के 20 जवानों को मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद अमेरिका के पास कोई विकल्प नहीं था। वह एकतरफा हमला होते नहीं देख सकता। अफगानी सेना एवं पुलिस को सुरक्षा देना उसकी जिम्मेवारी है। इसलिए उसने 4 मार्च को दक्षिण हेलमंद प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए। मजे की बात यह है कि इस हमले के कुछ ही समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि तालिबान के नेता से उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई।

वस्तुत: तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ ट्रंप की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद तालिबान की ओर से हमला किया गया। तो इसका अर्थ क्या है? कहीं ऐसा तो नहीं कि तालिबान के अंदर ही मतभेद है। इसको खारिज नहीं किया जा सकता। तालिबान ने समझौते में हमले नहीं बढ़ाने का वायदा किया था। अमेरिकी सेनाओं के प्रवक्ता सनी लेगेट कह रहे हैं कि हवाई हमले आत्मरक्षा में किए गए हैं ताकि हमलों को रोका जा सके। उन्होंने तालिबान से हमला बंद कर समझौते में किए गए वादो को पूरा करने की अपील की है। यह सच है कि पिछले 11 दिनों में अमेरिका की ओर से यह पहला हमला है।

अमेरिका को समझ आ रहा होगा कि अफगानिस्तान से निकल भागने की उसकी योजना कितनी जोखिम भरी है। उसका यह कहना पर्याप्त नहीं है कि हम क्षेत्र में शांति स्थापना को लेकर प्रतिबद्ध है। हां, सनी लेगेट का यह कहना सही है कि अफगानिस्तान और अमेरिका समझौते का पालन कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि तालिबान लोगों की शांति की इच्छा की अनदेखी कर रहा है। हो सकता है तालिबानों का एक समूह बरादर को ही नजरअंदाज करने पर तुला हो। ऐसे में समझौते की सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment