सचिन को 'साई रत्न' पुरस्कार
Last Updated 04 Apr 2011 09:44:49 PM IST
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 'साई रत्न' पुरस्कार हासिल करने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

इस पुरस्कार की स्थापना महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित महशूर साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने की है.
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष जयंत ससाने ने कहा, 'साईं संस्थान के सदस्यों की सोमवार को बैठक हुई तथा सचिन को साईं रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का सर्वसम्मत फैसला किया गया.'
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर को आईपीएल के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है.
ससाने ने पुरस्कार के बारे में विस्तार से बताने से इन्कार कर दिया जैसे कि इसकी पुरस्कार राशि कितनी है.
उन्होंने कहा, 'हम खास उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करना चाहते थे और सचिन का नाम हमारे दिमाग में सबसे पहले आया.'
Tweet![]() |