भज्जी ने गुरुद्वारा में मत्था टेका
Last Updated 04 Apr 2011 05:56:19 PM IST
टीम इंडिया की जीत के बाद स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोहाना स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदां में मत्था टेका.

भारत की जीत का जश्न बीच ही छोड़कर भज्जी ने सोमवार को दरबार में विश्व कप जीताने के लिए शुक्रिया अदा किया.
भज्जी दोपहर को एक बजे के करीब गुरुद्वारा पहुंचे और बीस मिनट तक रहे. गुरुद्वारा प्रबंधक गुरमीत सिंह ने भज्जी को सिरोपा भेंट किया.
भज्जी के यहां पहुंचने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भज्जी ने हाथ हिला-हिलाकर अभिवादन का जवाब दिया.
इसके बाद भज्जी सरहिंद स्थित संत अजीत सिंह हंसाली वाले के डेरे पर मत्था टेकने के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भी भज्जी इस गुरुद्वारे में मत्था टेकने आए थे और इस बार भी जीत के बाद वह मुबंई से मोहाली पहुंचे.
Tweet![]() |