गुरू से मिलने फतेहगढ़ साहेब जाएंगे युवराज

Last Updated 04 Apr 2011 02:55:11 PM IST

विश्व कप-2011 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे क्रिकेटर युवराज सिंह अपने गुरु संत अजीत सिंह हंसालीवाला से मिलने फतेहगढ़ साहिब जाएंगे.


युवराज की मां शबनम सिंह ने बताया, "हम गुरुजी के सिद्धांतों में पूरी आस्था रखते हैं और युवराज भी धार्मिक रूप से पालन करते हैं. युवराज का विश्व कप में जो बेहतरीन प्रदर्शन रहा वह गुरुजी के आशीर्वाद से हुआ. मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण में भी यह फॉर्म बरकरार रखेगा."

शबनम ने कहा कि भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाद वह शुक्रिया अदा करने रविवार शाम फतेहगढ़ साहिब संत अजीत सिह के पास गई थीं.

शबनम ने कहा, "युवराज के चण्डीगढ़ आने के बाद हम दोबारा गुरुजी से मिलने जाएंगे."
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment