भारतीय हमारी तरह बड़े दिलवाले नहीं: अफरीदी

Last Updated 04 Apr 2011 02:51:51 PM IST

पाक क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारतीयों के मुकाबले पाकिस्तानी बड़े दिलवाले होते हैं.

पाक क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी

विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने बयान से भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया था वहीं अब अफरीदी ने ये बयान दिया है.

अफरीदी ने ‘बेहद नकारात्मक रवैये’ के लिए भारतीय मीडिया को भी लताड़ा और कहा कि पाकिस्तान मीडिया अपने भारतीय समकक्ष से ‘सौ गुना बेहतर’ है.

एक स्थानीय समाचार चैनल में टॉक शो के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में पूछने पर अफरीदी ने कहा, ‘अगर मुझे सच कहना है तो मेरे नजरिये में उनका (भारतीयों का) दिल कभी मुस्लिमों और पाकिस्तानियों की तरह नहीं हो सकता. मुझे नहीं लगता कि उनके पास बड़े और साफ दिल हो सकते हैं जो अल्लाह ने हमें दिये हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनके (भारतीयों) साथ रहना या उनके साथ दीर्घकालीन रिश्ते बनाना हमारे लिए काफी मुश्किल चीज है. बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलेगा. देखिये कि पिछले 60 बरस में कितनी बार हमारी दोस्ती हुई और उसके बाद कितनी बार चीजें बिगड़ गईं.’

अफरीदी के इन बयानों के दौरान चैनल के स्टूडियो के मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘हम एक दूसरे के साथ लड़ना नहीं चाहते लेकिन तीसरा देश 'सभी को पता है कि यह कौन है' हमारे रिश्तों को खराब करने की कोशिश कर रहा है. (यह देश) पाकिस्तान का फायदा उठा रहा है और भारत का भी फायदा उठाना चाहता है. मैं इसकी तह में नहीं जाना चाहता लेकिन ये लोग हमें एक साथ नहीं आने देंगे.’

मोहाली में 30 मार्च को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान भारतीय मीडिया में कवरेज के बारे में पूछने पर अफरीदी ने कहा, ‘भारतीय मीडिया का रवैया और विचार काफी नकारात्मक हैं. लोग शायद इसे पसंद नहीं करें, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे और भारत के बीच रिश्ते बिगाड़ने में मीडिया की भूमिका काफी गंदी है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे जिस मीडिया की लोग आलोचना करते हैं वह उनके मीडिया से सौ गुना बेहतर है.’

भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे.

अफरीदी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की भी आलोचना की. मलिक ने मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं होने के लिए पाकिस्तानी टीम को चेताया था जबकि गंभीर ने विश्व कप फाइनल जीत को 2008 मुंबई हमले के पीड़ितों को समर्पित करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये रहमान मलिक और गौतम गंभीर दोनों के बहुत ही बेवकूफाना बयान थे, मुझे गौतम से यह उम्मीद नहीं थी. यह सब राजनीति है, आप इस बारे में क्या जानते हैं कि मुंबई हमले किसने किये.’

मुंबई में आतंकी हमले पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने किया थे जिसमें 166 लोग मारे गये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment