टीम इंडिया को मिली ट्रॉफी असली: आईसीसी
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोगार्ट ने कहा है कि टीम इंडिया को विश्व कप का खिताब जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में जो ट्रॉफी दी गई है वह असली है.

सोमवार शाम आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोगार्ट ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता टीम को मूल ट्रॉफी दी गई है. ये ट्रॉफी प्रतिकृति नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आई थी कि टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने के बाद जो ट्रॉफी सौंपी गई थी वह मूल ट्रॉफी की प्रतिकृति थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि मूल ट्रॉफी मुंबई कस्टम विभाग के पास है.
आईसीसी का कहना है कि विश्व कप की जिस ट्रॉफी को जीतने के लिए 14 टीमों ने हिस्सा लिया था वही ट्रॉफी टीम इंडिया को दी गई है. इस पर आईसीसी विश्व कप का विशिष्ट लोगो लगा हुआ है.
आईसीसी का कहना है कि कस्टम विभाग ने प्रचारक ट्रॉफी को जब्त किया है जो आईसीसी के दुबई के मुख्यालय में रखी जानी है.
ट्रॉफी को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब मुंबई कस्टम विभाग ने दावा किया कि असली ट्रॉफी उनके पास जब्त है और टीम इंडिया को मिली ट्रॉफी नकली है.
Tweet![]() |