नेहरा सर्जरी के लिए जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारतीय तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा उंगली में लगी चोट की सर्जरी के लिए मेलबर्न जाएंगे.

विश्व कप के मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का कैच लपकने की कोशिश के दौरान नेहरा के दाहिने हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था.
सर्जरी करवाने के लिए नेहरा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. बाएं हाथ के गेंदबाज नेहरा को पूरी तरह फिट होने में छह हफ्ते का वक्त लग सकता है.
माना जा रहा है कि वह आठ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे.
आशीष नेहरा आईपीएल के चौथे सत्र में शामिल हो रही सहारा पुणे वारियर्स की 30 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.
पुणे वारियर्स का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा.
मालूम हो कि नेहरा उंगली में फ्रैक्चर के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सके थे. उनकी जगह एस श्रीसंत को टीम में शामिल किया गया था.
Tweet![]() |