टीम इंडिया के पास नकली ट्रॉफी: बीसीसीआई

Last Updated 04 Apr 2011 10:05:31 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्वीकार किया है कि विश्व कप की असली ट्रॉफी कस्टम विभाग के पास है.

विश्व कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

भारत ने 28 साल बाद इतिहास रचा और क्रिकेट विश्व कप जीता. लेकिन विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया को जो ट्रॉफी दी गई वह नकली निकली. बीसीसीआई ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि टीम इंडिया को दी गई ट्रॉफी नकली है.

ट्रॉफी को लेकर विवाद उस समय शुरू हुआ जब मुंबई कस्टम विभाग ने दावा किया कि असली ट्रॉफी उनके पास जब्त है और टीम इंडिया को मिली ट्रॉफी नकली है.

कस्टम विभाग के मुताबिक ट्रॉफी की कीमत करीब 60 लाख रुपए है और इसमें 20 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी अदा नहीं की गई है.

कस्टम विभाग का कहना है कि उनके पास जब्त ट्रॉफी में सोना जड़ा है जो असली ट्रॉफी की पहचान है. नकली ट्रॉफी में इतना सोना नहीं बल्कि केवल सोने का लेप होता है.

कस्टम विभाग के पास ये ट्रॉफी फाइनल से दो दिन पहले आई थी.

कस्टम विभाग का कहना है कि जब तक कस्टम ड्यूटी अदा नहीं की जाएगी तब तक इस ट्रॉफी को नहीं छोड़ा जाएगा.

खबर से मुताबिक बीसीसीआई ने भी मान लिया है कि कस्टम विभाग के पास जब्त ट्रॉफी ही असली है और जो ट्रॉफी टीम इंडिया को दी गई है वह नकली है.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कस्टम विभाग के पास जब्त ट्रॉफी को नकली करार दे रहा है.

इस सिलसिले में आईसीसी सोमवार शाम छह बजे कॉन्फ्रेंस करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment