फाइनल को टेलीविजन पर 6 करोड़ 46 लाख लोगों ने देखा
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टेलीविजन को 6 करोड़ 76 लाख दर्शक मिले, जो चार घंटे से अधिक समय तक टीवी से चिपके रहे.

रेटिंग एजेंसी ऑडिएंस मिजरमेंट एंड एनालिटिक्स लिमिटेड (एएमएपी) ने रविवार को कहा कि शनिवार को फाइनल मैच के दौरान सबसे अधिक दर्शकों ने टीवी देखा. इतनी बड़ी संख्या में अब तक दर्शकों ने कभी टेलीविजन नहीं देखा.
मैच रेटिंग को 13.7 प्वाइंट मिले, जबकि जीत से कुछ समय पहले इसकी रेटिंग बढ़कर 21.44 हो गई.
एएमएपी के उपाध्यक्ष जिनिती शाह ने कम्पनी के एक बयान में कहा कि शनिवार को सभी रिकॉर्ड टूट गए. सभी टेलीविजन से चिपके थे. वे एक बड़ी जीत को देखना चाहते थे. केबल और सैटेलाइट वाले करीब 64 प्रतिशत घरों में मैच देखा गया. सभी घरों में औसतन चार घंटे मैच देखा गया.
उनके मुताबिक, "व्यूअरशिप चार गुना बढ़ गई. क्वार्टर फाइनल से पहले तक भारत के मैचों की रेटिंग 3.7 थी. क्वार्टर फाइनल में यह बढ़कर 5, सेमीफाइनल में 11 और फाइनल में 13.6 हो गई."
भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच छह करोड़ 73 लाख लोगों ने टीवी पर देखा था.
Tweet![]() |