जीत के बाद धोनी ने मुंडवाया सिर
वर्ल्ड कप जीतने के साथ कप्तान धोनी एक मन्नत के पूरा होने पर नए लुक में नजर आए.

एक अरब लोगों की अपेक्षाओं का बोझ झेलने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप फाइनल में श्रीलंका पर जीत के बाद अपना बोझ कुछ कम करते हुए अपना सिर मुंडवा दिया. उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि भारत जीत गया तो वे अपना सिर मुंडवाएंगे.
धोनी रविवार सुबह गंजे होकर अवतरित हुए तो सभी चकित रह गये. उन्होंने देर रात होटल के अपने कमरे में ही सिर के बाल मुंडवा दिये थे.
माना जा रहा है कि धोनी ने विश्व कप शुरू होने से पहले रांची में अपने घर के करीब स्थित मंदिर में मन्नत मांगी थी. पुजारी ने उन्हें सुबह पौने तीन से तीन बजे के बीच सिर मुंडवाने की सलाह दी थी और उन्होंने ऐसा ही किया. इन बालों को अब तिरुपति के बालाजी मंदिर में चढ़ाया जाएगा.
धोनी का नया लुक गेटवे आफ इंडिया में टीम के आधिकारिक फोटो सत्र में देखा गया. संयोग से धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बाद भी अपने लंबे बालों को कटवाकर छोटा कर दिया था .
Tweet![]() |