आईसीसी की टीम में 3 भारतीय खिलाड़ी

Last Updated 03 Apr 2011 05:53:35 PM IST

आईसीसी ने विश्व कप-2011 टीम की घोषणा की है जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल किए गए है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को 11 सदस्यीय अपनी विश्व कप-2011 टीम की घोषणा की, जिसमें भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान अपना स्थान बनाने में सफल रहे.

आईसीसी की इस टीम का चयन विशेषज्ञों के एक समूह ने किया है. विशेषज्ञों ने भारतीय उपमहाद्वीप में सम्पन्न हुए विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को बनाया है.

आईसीसी की इस टीम में श्रीलंका के चार जबकि भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दो तथा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी हैं.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2011 की टीम इस प्रकार है :

सचिन तेंदुलकर (भारत), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), कुमार संगकारा (विकेट कीपर और कप्तान), माहेला जयवर्धने (श्रीलंका), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), युवराज सिह (भारत), शेन वाटसन (आस्ट्रेलिया), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), जहीर खान (भारत), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), 12वां खिलाड़ी : टिम साउदी (न्यूजीलैंड).



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment