टीम इंडिया पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
Last Updated 03 Apr 2011 05:37:38 PM IST
विश्व कप-2011 के फाइनल में धीमी गति से गेंदबाजी के कारण आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है.

विश्व कप के अंतर्गत शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम पर निर्धारित समय में ओवर समाप्त नहीं किए जाने पर आईसीसी मैच रेफरी ज्यॉफ क्रो ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
भारतीय टीम को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5.1 का दोषी पाया गया है जो धीमी गति से गेंद फेंकने से सम्बंधित है.
गौरतलब है कि भारत ने विश्व कप के इस खिताबी मुकाबले को जीतकर 28 वर्ष बाद दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था.
Tweet![]() |