युवराज को भेंट में दी जाएगी ‘ऑडी’
आईसीसी वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का खिताब पानेवाले युवराज सिंह को ‘ऑडी’ भेंट की जाएगी.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के आल राउंड प्रदर्शन कर मैन आफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले युवराज सिंह को ऑडी भेंट में देने की घोषणा की.
कंपनी ने युवराज को ऑडी देने का फैसला इसलिये किया क्योंकि पूर्व आल राउंडर रवि शास्त्री ने शनिवार को मैच के बाद कहा था कि उन्हें 1985 में आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के वि चैम्पियनशिप ऑफ क्रिकेट में चैम्पियन आफ चैम्पियंस के प्रदर्शन के लिये ऑडी-100 मिली थी.
विज्ञप्ति के मुताबिक ऑडी इंडिया ने इस परंपरा को जारी रखने और इस जीत के सिलसिले का जश्न बरकरार रखने का फैसला किया.
इसके मुताबिक शास्त्री और ऑडी इंडिया के प्रमुख विक्रेता अनिल रेड्डी घोषित तारीख पर जल्द ही युवराज सिंह को नयी कार की चाबी सौंपेंगे.
Tweet![]() |