क्रिकेट विश्व कप : श्रीलंकाई टीम स्वदेश पहुंची
Last Updated 03 Apr 2011 01:47:58 PM IST
भारतीय टीम के हाथों शिकस्त खाने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम रविवार को स्वदेश पहुंच गई.
![]() |
स्वदेश पहुंचते ही टीम का भव्य स्वागत किया गया.
आईसीसी विश्व कप-2011 के अंतर्गत खेले गए फाइनल मुकाबले में शनिवार को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर 28 वर्ष बाद दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था.
सूत्रों के अनुसार, विश्व कप की उप विजेता श्रीलंकाई टीम रविवार को भंडारानायके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचीं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम को वर्ष 2007 के विश्व कप में भी उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा था. उस विश्व कप में श्रीलंका को आस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी.
Tweet![]() |