ओल्ड ट्रैर्फड स्टेडियम में फारूख इंजीनियर और लॉयड के नाम पर स्टैंड का नामकरण

Last Updated 24 Jul 2025 11:49:27 AM IST

लंकाशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को ओल्ड ट्रैर्फड स्टेडियम में पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर और वेस्ट इंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर स्टैंड का नामकरण कर उन्हें सम्मानित किया।


इंजीनियर ने 1968 से 1976 तक लंकाशर का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने क्लब के लिए 175 मैच खेले जिनमें 5,942 रन बनाने के साथ 429 कैच लिए और 35 स्टंपिंग की।

इंजीनियर का क्लब में शामिल होना ‘टर्निंग प्वाइंट’ रहा और उनकी मदद से क्लब ने 15 साल का सूखा खत्म करने के बाद 1970 और 1975 के बीच चार बार ‘जिलेट कप’ जीता।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यादगार प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट से गहरे जुड़ाव के बावजूद इंजीनियर के नाम पर वहां कोई स्टैंड नहीं है।

दो बार विश्व कप विजेता कप्तान लॉयड 1970 के दशक की शुरुआत में विदेशी खिलाड़ी के रूप में लंकाशर में शामिल हुए थे।

लंकाशर के साथ लॉयड का दो दशक लंबा जुड़ाव अहम रहा। यह सम्मान इंजीनियर और लॉयड दोनों के काउंटी के लिए किए गए योगदान की अहमियत दर्शाता है।

इंजीनियर (87 वर्ष) ने संन्यास के बाद मैनचेस्टर को अपना घर बना लिया है और यहीं रहते हैं।
 

भाषा
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment