ND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के हाथों भारत की शर्मनाक हार, हुआ क्लीन स्वीप, एजाज पटेल के आगे हुआ नतमस्तक
ND vs NZ 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया है। इस तरह भारत की टीम तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में 0-3 से हार गयी है।
![]() न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल |
इस मैच में भारत को जीत के लिए मात्र चौथी पारी में 147 रनों का स्कोर मिला था, लेकिन भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 121 रन बनाकर सिमट गयी।
भारतीय टीम 147 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच के बाद मात्र 121 रन पर ही सिमट गयी और उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ गया। ऐसा भारत के लिए पहली बार हुआ है जब घर पर टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हारा है।
कुल मिलाकर 65 श्रृंखलाओं के बाद भारत इस स्थिति में पहुंचा है।
भारत को घर में ही हराकर न्यूज़ीलैड ने इतिहास रच दिया है। वो भी उस टीम के ख़िलाफ़ इतिहास रचा है जिसे बड़े बड़े सूरमा घर पर टेस्ट सीरीज़ में नहीं हरा पाए।
भारत की ओर से एकमात्र बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने 12 रन बनाये, लेकिन स्पिन ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ गया।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 57 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने भी 42 रन देकर तीन विकेट झटक कर टीम को अच्छा सहयोग दिया।
बता दें कि एजाज पटेल ने पहली पारी में भी 5 विकेट झटके थे और इस तरह उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किये।
इस हार के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
फ़िलहाल, भारत की इस बुरी स्थिति के बारे में न्यूज़ीलैंड के प्रशंसकों ने सोचा तक नहीं होगा।
इससे पहले न्यूज़ीलैंड ख़ुद श्रीलंका से हार कर आई थी, लेकिन उन्होंने भारत को ऐसी कड़वी याद दे दी जिसे भारतीय टीम और भारतीय प्रशंसक भुला नहीं पाएंगे।
इसके अलावा भारत को कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं पाया।
भारत की टीम जब एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। एक समय भारत के पांच विकेट 29 रनों पर ही गिर गए थे लेकिन ऋषभ पंत की पारी ने काफी हद तक उस स्थिति से टीम को संभाला है।
भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंद पर पांच रनों की पारी खेली और उनको ग्लेन फिलिप्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंद पर 11 रन बनाए और उनको मैट हेनरी ने फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया।
शुभमन गिल और विराट कोहली को एक-एक रनों के निजी स्कोर पर स्पिनर एजाज पटेल ने चलता किया। सरफराज खान भी एक रन के स्कोर पर ही एजाज पटेल का शिकार बने। रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर छह रन की पारी खेली और उनको एजाज पटेल ने कैच आउट कराया।
| Tweet![]() |