IND vs NZ 3rd Test Day3: न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 174 पर आउट, भारत संकट में, दूसरी पारी में 81 पर छह विकेट

Last Updated 03 Nov 2024 11:16:54 AM IST

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने तीसरे दिन की सुबह न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर समेट दी थी।


रिषभ पंत (फाइल फोटो

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हालांकि इस सीरीज में पहले ही 2-0 से  अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच भी काफी अहम है। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक तालिका में टॉप पर है लेकिन दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका मार्जिन कम हुआ है।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को समेटने में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किए। आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को भी 1-1 विकेट मिला।

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने 51 रनों की पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे और रवींद्र जडेजा ने इस पारी में भी 5 विकेट लिए थे। इस प्रकार जडेजा मैच में अपने 10 विकेटों का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर ने भी पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे।

ताजा खबर लिखे जाने तक भारत ने  81 रन पर छह विकेट गंवा दिये हैं। कप्तान रोहित शर्मा पूरी सीरीज में संघर्ष करते-करते श्रृंखला की अंतिम पारी में भी महज 11 ही रन बना पाए। उनको मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। पहली पारी में शानदार 90 रन बनाने वाले शुभमन गिल को एजाज पटेल ने सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके अलावा विराट कोहली भी सिर्फ 1 रन बनाकर पटेल का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल 5, सरफराज खान 1 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर चलते बने।

इस समय रिषभ पंत 45 और वाशिंगटन सुंदर 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

समय डिजिटल डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment