बतौर कोच गौतम गंभीर का डेब्यू, कैसी रहेगी पल्लेकेले की पिच ?
श्रीलंका की सरजमीं पर टीम इंडिया आज यानी 27 जुलाई को अपना पहला टी 20 मैच खेलेगी।
![]() बतौर कोच गौतम गंभीर का डेब्यू |
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच गौतम गंभीर के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली बार फूल टाइम कप्तान के तौर पर किसी विदेशी धरती पर गए हैं। जबकि गौतम गंभीर का बतौर कोच यह डेब्यू सीरीज है। पहला मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम अपना दबदबा कायम रखने उतरेगी। कैसी रहेगी पल्लेकेले की पिच, और किसका रहेगा दबदबा, आइए एक नजर डालते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 19 मैच जीते हैं। इसके अलावा टीम को 9 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
जहां तक पल्लेकेले की पिच की बात है तो यहां की पिच बल्लेबजों और गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस मैदान पर नई गेंद से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। हालांकि, जैसे ही गेंद पुरानी होने लगती है यहां शॉट खेलना आसान हो जाता है। मैच बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजों के पक्ष में चली जाती है।
खास तौर से शाम के मैच में दूसरी पारी में बैटिंग करना काफी आसान हो जाता है। यही कारण है कि इस पिच पर बैटिंग और बॉलिंग दोनों में खिलाड़ियों को मदद मिलती है। वहीं, बात करें टॉस की तो इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम की पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
| Tweet![]() |