PAK vs SL, Women Asia Cup 2024: संघर्षपूर्ण मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, भारत के साथ होगा फाइनल मैच

Last Updated 27 Jul 2024 06:32:00 AM IST

महिला एशिया कप 2024 में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 3 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका की महिला टीम का फाइनल मैच होगा।


महिला एशिया कप में दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया

दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान महिला टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछ ना कुछ योगदान दिया, लेकिन एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं। विकेटकीपर मुनीबा अली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान निदा डार ने 17 गेंदों पर 23 और फातिमा सना ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली।

उधर, श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहार ने 2-2 विकेट चटकाए।

दूसरी ओर, श्रीलंका की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही, उसने 141 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम की ओपनर विशमी गुणरत्ने खाता खोले बगैर ही चलती बनी।

श्रीलंका के मध्यक्रम की बल्लेबाज लड़खड़ाहट के बावजूद अपनी टीम को टारगेट तक पहुंचा ही दिया।

श्रीलंका टीम की दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अथापट्टू ने 48 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पाकिस्तान की सादिया इकबाल ने झटके चार विकेट

पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। निदा डार, ओमैमा सोहेल ने भी 1-1 विकेट लिया। इससे पहले 26 जुलाई को दिन में हुए पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया था।

आईएएनएस
दांबुला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment