T2O World Cup 2024 में भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे, हार्दिक पंड्या होंगे उप-कप्तान

Last Updated 15 Feb 2024 06:51:33 AM IST

T2O World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा जून में होने वाले टी20 विश्‍व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई।


रोहित शर्मा

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के अनावरण के मौके पर जय शाह ने कहा, "मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्‍व कप) में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारतीय झंडा फहराएंगे।"

उन्होंने कथित तौर पर यह भी पुष्टि की कि हार्दिक पंड्या टी20ई विश्व कप में उप-कप्तान होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर बीसीसीआई सचिव ने कहा, ”विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं, जो बिना किसी बड़ी जरूरत के सीरीज छोड़ देंगे। उन्‍हें अधिकार दीजिए।”

जय शाह ने रणजी ट्रॉफी के महत्व पर भी बात करते हुए कहा, "भारत की टीम या आईपीएल फ्रेंचाइजी में चयन से पहले हर किसी को रणजी ट्रॉफी खेलना होगा। रणजी को प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अनिवार्य बनाया जाएगा।"

आईएएनएस
राजकोट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment