ICC World Cup INDvsNZ: सेमीफाइनल में जीत पर PM मोदी, शाह, खड़गे और राहुल समेत इन नेताओं ने टीम इंडिया को ऐसे दी बधाई
न्यूजीलैंड को हराकर भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और खड़गे सहित ने भारतीय क्रिकेट टीम के ‘शानदार प्रदर्शन’ की बुधवार को सराहना की।
![]() |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ‘शानदार प्रदर्शन’ की बुधवार को सराहना की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शमी ने अच्छा खेला।”
Congratulations to Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
India puts up a superlative performance and enters the Finals in remarkable style.
Fantastic batting and good bowling sealed the match for our team.
Best wishes for the Finals!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "ऐतिहासिक विजय. न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं!"
विराट कीर्तिमान!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023
विश्व विख्यात क्रिकेटर @imVkohli को ODI क्रिकेट में सर्वाधिक 50 शतक का रिकॉर्ड बनाने की हार्दिक बधाई!
भारत को गौरवभूषित करता यह रिकॉर्ड उनके परिश्रम, अनुशासन और जुनून का प्रतिफल है।
अनेक रिकॉर्ड और बहुत सी यादगार पारियां अभी शेष हैं।
जय हिंद pic.twitter.com/Hoq8MAdHj3
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विश्व कप सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कि उसके "शानदार प्रदर्शन" से हर भारतीय खुशी और गर्व से भर गया है।
Many congratulations to #TeamIndia for entering the finals of the Cricket World Cup!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 15, 2023
We are now one step closer to the coveted trophy!
Every Indian is filled with utmost joy and immense pride by the stupendous performance of the entire team, especially @imVkohli’s brilliant… pic.twitter.com/muXA2TiVVQ
पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने कहा कि देश ने पूरे मैच के दौरान टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा। गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा...
Well done, Team INDIA!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 15, 2023
Outstanding display of team work and skill throughout the game.
Virat, congratulations on the incredible achievement.
Bring it home boys! #INDvsNZ pic.twitter.com/2wyWxKCbDx
प्रियंका गांधी ने कहा, ''एक यादगार मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 70 रनों से जीत हासिल करके टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गयी है. बहुत-बहुत बधाई. बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के साथ मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में सात विकेट लेकर एक और रौशन मिसाल मिसाल सामने रखी है.देशवासियों को आलोक-पर्व फिर से मुबारक हो.''
एक यादगार मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 70 रनों से जीत हासिल करके टीम इंडिया फाइनल में पहुँच गयी है। बहुत-बहुत बधाई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 15, 2023
बल्लेबाजों @imVkohli @ImRo45 @ShreyasIyer15 @ShubmanGill के शानदार प्रदर्शन के साथ @MdShami11 ने गेंदबाजी में सात विकेट लेकर एक और रौशन मिसाल सामने रखी है।… pic.twitter.com/HuH4b0Y0IS
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि टीम फाइनल जीतेगी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 70 रन की शानदार जीत के साथ विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया, क्रिकेट प्रेमियों और सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई। विश्व कप की ट्रॉफी अब बस एक जीत दूर है। रविवार को वो ट्रॉफी हमारी होगी।”
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''INDIA की शानदार जीत और World Cup के फ़ाइनल में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई! देश की जीत में विराट कोहली की शानदार बैटिंग और मोहम्मद शमी की ऐतिहासिक बॉलिंग और पूरी टीम इंडिया की एकजुटता के लिए विशेष बधाइयां और फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं! जीतता रहेगा इंडिया!''
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।
| Tweet![]() |