टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी, कोच आर्थर चाहते हैं कि कप्तान बने रहें बाबर

Last Updated 12 Nov 2023 12:51:10 PM IST

बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई में कुल मिलाकर निरंतराता की कमी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन का कारण थी।


Pakistan Team

पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ हार के साथ शुरुआत करते हुए लगातार चार मैच गंवाए। हालांकि, उन्होंने सेमीफाइनल की दौड़ में वापसी के लिए संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड से 93 रन की हार के साथ अपना अभियान समाप्त किया और टेबल में पांचवें स्थान पर रहे। पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने इस बात का खुला और स्पष्ट जवाब दिया कि उनकी टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने में क्यों विफल रही।आर्थर ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि मैं वास्तव में मानता हूं कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ चार टीमें अब सेमीफाइनल में खेल रही हैं। हमारे खेल को दूसरे स्तर पर जाने की जरूरत है।''

टीम का और विश्लेषण करते हुए आर्थर ने विभिन्न सुधारों को सूचीबद्ध किया जिन्हें भविष्य में प्रतिस्पर्धी होने के लिए टीम में किए जाने की आवश्यकता है। आर्थर ने कहा, "हमारा गेंदबाजी आक्रमण, मुझे लगता है कि हमें नसीम शाह की कमी खलती है। बल्लेबाजी के लिहाज से, हमें 330-350 की टीम बनना होगा।"उन्होंने आगे कहा, "जो टीमें ऐसा कर रही हैं और लगातार ऐसा कर रही हैं, वे टीमें सेमीफाइनल में हैं। और मुझे नहीं लगता कि हमने लगातार ऐसा किया है। हम ऐसा तब करते हैं जब फखर जमान आते हैं और हम सिर्फ निर्भर नहीं रह सकते एक या दो खिलाड़ियों पर।"

वहीं, कोच बाबर आजम का समर्थन करते भी नजर आए। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें बर्खास्त करने की मांग के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कप्तान बाबर आजम को अपना पूरा समर्थन दिया। आर्थर ने कहा कि एक सुलझा हुआ माहौल भविष्य की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और जहां तक कप्तानी की बात है तो पाकिस्तान को थोड़ा भरोसा दिखाना होगा।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment