PAK vs NZ, ICC World Cup 2023: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी का निर्णय

Last Updated 04 Nov 2023 10:14:17 AM IST

PAK vs NZ, ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष विश्व कप (ICC World Cup) क्रिकेट के 35वें मैच में बेंगुलूरू में पाकिस्तान न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी का निर्णय

पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है। उसामा मीर के बजाय हसन अली आज का मुक़ाबला खेल रहे हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। ख़ुद विलियमसन भी वापस आए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में अभी तक सात मैच खेले हैं उसमें से पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं और चार मैच हारे हैं। अंक तालिका के अनुसार, पाकिस्तान के छह अंक हैं। जबकि न्यूजीलैंड ने सात मैच में से चार जीते हैं और तीन हारे हैं। अंक तालिका में न्यूजीलैंड के आठ अंक हैं।

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान : अब्‍दुल्लाह शफ़ीक़, फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, आग़ा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफ़रीदी, वसीम जूनियर, हारिस रउफ।

न्यूज़ीलैंड: डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment