AFG vs NED: अफगानिस्तान की शानदार जीत सेमीफाइनल की उम्मीद कायम

Last Updated 04 Nov 2023 07:30:33 AM IST

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण व बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वनडे विश्व कप मैच (ICC ODI World Cup) में शुक्रवार को नीदरलैड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।


लखनऊ : स्कॉट एडवर्डस को आउट करने पर जश्न मनाते अफगानिस्तान के खिलाड़ी।

अफगानिस्तान की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम अंक तालिका में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है। हालांकि टीम को अगले दो मैचों में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत चुनौती से निपटना है लेकिन इनमें से एक मैच में भी परिणाम अफगानिस्तान के पक्ष में आने से उसका दावा मजबूत हो जाएगा।
नीदरलैंड की यह सात मैचों में पांचवीं हार है और उसकी उम्मीदें खत्म हो गयी। अफगानिस्तान ने नीदरलैंड की पारी में 46.3 ओवर में 179 रन पर समेटने के बाद 31.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया। अफगानिस्तान की जीत में मोहम्मद नबी (तीन विकेट) की अगुआई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षकों की खास भूमिका रही जिन्होंने चार बल्लेबाजों को रनआउट करके विरोधियों की कमर तोड़ दी।
साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56) और रहमत शाह (52) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अफगान टीम ने आसानी से मैच अपनी झोली में डालकर दो महत्वपूर्ण अंक झटक लिए। अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी ने 64 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाने के अलावा रहमत शाह के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 गेंद में 74 रन की साझेदारी की। रहमत ने 54 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए।
अजमतुल्लाह उमरजई ने एक बार फिर बल्ले से प्रभावित करते हुए 28 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली और शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी की। नीदरलैंड के लोगन वैन बीक, रोल्फ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान ने सतर्कता के साथ लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया लेकिन छठे ओवर में वैन बीक ने रहमानुल्ला गुरबाज की 10 रन की पारी को खत्म किया। रहमत शाह ने इस गेंदबाज के खिलाफ 10वें ओवर में तीन चौके जड़े लेकिन अगले ओवर में वैन डर मर्व की गेंद पर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान 20 रन बनाकर बोल्ड हो गए। रहमत का साथ देने क्रीज पर आए कप्तान शाहिदी मीकेरेन की गेंद पर शानदार पुल खेल कर चार रन बटोरे।   वैन डर मर्व पर 19वें ओवर में रहमत के चौके के साथ अफगानिस्तान ने रनों का शतक पूरा किया। अगले ओवर में वैन बीक की गेंद को बाउंड्री पार भेजकर उन्होंने अपना अर्धशतक और शाहिदी के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की। साकिब जुल्फिकार के रहमत को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। इससे पहले साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (86 गेंद में 58 रन) की जुझारू पारी के बावजूद नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गयी।

स्कोर बोर्ड

नीदरलैंड -
वेस्ली बारेसी पगबाधा बो. मुजीब     01   
मैक्स ओडोड रन आउट     42
कोलिन एकरमैन रन आउट     29
साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट रन आउट     58   
स्कॉट एडवर्डस रन आउट     00   
बास डी लीडे का. अलिखिल बो. नबी     03   
साकिब जुल्फिकार का. अलीखिल बो. नूर     03   
लोगान वैन बीक स्टंप अलीखिल बो. नबी     02    रोल्फ वैन डर मर्व का. जदरान बो. नूर     11   
आर्यन दत्त (नाबाद)    10   
पॉल वैन मीकेरेन पगबाधा बो. नबी     04
अतिरिक्त -     16
कुल - (46.3 ओवर में सभी आउट)     179
विकेटपतन - 1/3, 2/73, 3/92, 4/92, 5/97, 6/113 , 7/134, 8/152, 9/169
गेंदबाजी - मुजीब 10-0-40-1, फारुकी 5-0-36-0, उमरजई 3-0-11-0, नबी     9.3-1-28-3, राशिद खान 10-0-31-0, नूर 9-0-31-2

अफगानिस्तान -
गुरबाज का. एडर्वड बो. वैन बीक     10
इब्राहिम जदरान बो. वैन डर मर्व     20
रहमत शाह का. एंड बो. जुल्फिकार     52
हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद)    56
अजमतुल्लाह उमरजई (नाबाद)    31
अतिरिक्त -     12
कुल - (31.3 ओवर में तीन विकेट पर)     181
विकेटपतन - 1/27, 2/55, 3/129
गेंदबाजी - दत्त 8.3-0-49-0, वैन बीक     7-0-30-1, वैन मीकेरेन 5-0-35-1, वैन डर मर्व 5-0-27-1, जुल्फिकार 3-0-25-1, एकरमैन        3-0-12-0

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment