PAK vs NZ, ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान दोनों को जीत की दरकार, सुबह 10.300 बजे से

Last Updated 04 Nov 2023 07:23:32 AM IST

PAK vs NZ, ICC World Cup 2023: चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड (New Zeland) शनिवार को यहां विश्व कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा जिसमें दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी।


न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान

टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गयी।

लगातार चार जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय पर लगाम लग गयी तथा उसे भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके सात मैचों में आठ अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की हालत तो और खराब है जिसके सात मैचों में छह अंक हैं।

मैदान की निराशा के अलावा न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इससे न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया।

जेम्स नीशाम भी कलाई में चोट लगा बैठे थे जिससे टीम को उनके उबरने की प्रक्रिया पर नजर रखनी होगी। इनके अलावा केन विलियमसन (अंगूठे) और मार्क चैपमैन (¨पडली) भी उबरने की प्रक्रिया के अलग चरण में हैं जिससे वे भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे।

टीम इस बात से थोड़ी राहत लेगी कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए चोट से उबर गए हैं। लेकिन यह सिर्फ सांत्वना भरा होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका काो क्रमश: 388 रन और 357 रन का स्कोर बनाने दिया था।

हालांकि उनके लिए आसान काम नहीं होगा जो छोटी और तेज आउटफील्ड के कारण गेंदबाजों के लिए कठिन मैदान है। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इकाई में बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर शामिल हैं। उन्हें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

हालांकि न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी लचर बल्लेबाजी नहीं भूला होगा जिसमें टीम 160 रन पर सिमट गयी थी। फिर भी वह इस प्रदर्शन को भूलकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रभाव डालना चाहेगा।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment