IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी करने का निर्णय

Last Updated 02 Nov 2023 01:27:26 PM IST

मुंबई में आईसीसी विश्व कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिन-रात के मुकाबले के 33वें मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।


भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है।

पिच रिपोर्ट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमेशा ही ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि हफ्ते के सभी दिन मैं बल्लेबाज़ी करके 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना चाहूंगा।

माइक अथर्टन ने बताया है कि यहां पर गर्मी अधिक है,  स्क्वायर बाउंड्री 64 और 69 मीटर की है तो वहीं सामने की बाउंड्री 76 मीटर लंबी है।

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:  पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ना, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, दुशान हेमंता, एंजेलो मैथ्यूज़, महीश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका, दुश्‍मांता चमीरा

 

 

सुरेन्द्र देशवाल
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment