AUSvsNED: तूफानी शतक ठोकने वाले Glenn Maxwell ने स्टेडियम में लाइट शो को कहा- बिल्कुल वाहियात आइडिया
नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल स्टेडियम में होने वाले लाइट शो को लेकर भड़क उठे, तो डेविड वार्नर ने मैक्सवेल की इस बात पर कुछ अलग ही बात रखी।
![]() |
भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टेडियम में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो का आयोजन किया जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल इससे खुश नहीं है। मैक्सवेल ने बुधवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बिग बैश लीग के इस तरह का अनुभव किया है। उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गयी थी। लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखे चौंधिया रही है और सिरदर्द हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लाईट शो के बाद आंखों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया। ऐसे में बस जितना संभव हो मैं आंखों को छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हू। यह एक भयानक विचार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रशंसकों के लिए अच्छा है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।’’
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इससे अलग विचार रखते हैं। वॉर्नर के अनुसार ये लाइट शो फैंस के मनोरंजन के लिए किया जाता है और फैंस के बिना कुछ संभव नहीं है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर बुधवार को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास के रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। और इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन और वॉर्नर दोनों का अहम योगदान रहा।
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया।
अपनी तूफानी पारी के दौरान मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम के सबसे तेज वनडे विश्व कप शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 7 अक्टूबर को इसी पिच पर श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों पर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे थे।
40 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से मैक्सवेल ने यह शतक जड़ा, जो अब पुरुषों के वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर चौथा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया।
| Tweet![]() |