ENG vs SL: इंग्लैंड ने टॉस जीता, लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय
बेंगलुरु में आईसीसी विश्व कप के 25वें मैच (D/N) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
![]() ENG vs SL: इंग्लैंड ने टॉस जीता, लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय |
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सिक्का उछाला और मेंडिस ने कहा टेल्स लेकिन सिक्का गिरा बटलर और इंग्लैंड के पक्ष में गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।
बता दें कि आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए पिछले चारों मुक़ाबले श्रीलंका ने जीते हैं।
इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं जबकि श्रीलंका में दो बदलाव हैं। एंजेलो मैथ्यूज़ और लहिरु कुमारा टीम में आए हैं।
पिच रिपोर्ट -
पिच धीमी नज़र आ रही है, दूसरी पारी मे गेंद के टर्न होने की संभावना है, दोनों छोर पर बल्लेबाज़ों के लिए पैचेस मौजूद हैं। कब्बन रोड एंड से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए सीधी बाउंड्री 73 मीटर लंबी है। जबकि काऊ कॉर्नर की तरफ बाउंड्री 68 मीटर लंबी है।
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
इंग्लैंड - जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर(कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुडश्रीलंका - पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज़, महीश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा
| Tweet![]() |