SL vs NED CC World Cup 2023 : पहली जीत की तलाश में उतरेगी श्रीलंका, नीदरलैंड से मुकाबला
SL vs NED : अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही श्रीलंका की टीम आईसीसी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके खाता खोलने का प्रयास करेगी।
![]() श्रीलंका बनाम नीदरलैंड |
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शनिवार को उसका सामना जब नीदरलैंड की टीम से होगा तब उसकी निगाह दो अंक लेकर अपने को रेस में लाने की रहेगी।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के बाद नीदरलैंड का हौसला सातवें आसमान पर है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका की टीम को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी चिंता का सबब है। अभी तक टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाया। इसके बावजूद जीत के दीदार नहीं हो पाये।
श्रीलंकाई आक्रमण का दारोमदार एक बार फिर दिलशान मदुशंका पर होगा जो अभी तक सात विकेट ले चुके हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में उनकी गेंद को ¨स्वग मिला था और अब डच टीम के खिलाफ वह इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है क्योंकि फ्लड लाइट में गेंद घूम रही है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नीदरलैंड को सावधान रहना होगा।
श्रीलंका और नीदरलैंड का सामना पांच बार हो चुका है और श्रीलंका ने पांचों मैच जीते हैं। इस साल विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका ने दो बार नीदरलैंड को हराया।
आंकड़ों की गणित में श्रीलंका का पलड़ा भारी है लेकिन असली मुकाबला तो मैदान पर होगा।धर्मशाला में पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड टीम यह साबित करने की कोशिश में होगी कि उसकी वह जीत कोई तुक्का नहीं थी।
नीदरलैंड को हालांकि शीषर्क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकेरमैन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना।
| Tweet![]() |