Pune में Bangladesh की अच्छी शुरुआत के बीच हार्दिक पांड्या लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए

Last Updated 19 Oct 2023 03:51:06 PM IST

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की शुरुआती सफलता की उम्मीदें गुरुवार को पूरी नहीं हुईं और उनकी समस्याएं तब और बढ़ गईं, जब नौवें ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या डिलीवरी के फॉलो-थ्रू में अपनी टखने की चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।


ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टखने में चोट

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चार-चार ओवर फेंकने के बाद पहले बदलाव के रूप में आए पांड्या को लिटन दास ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए।

दाएं पैर में पट्टी बांधकर मैदान में उतरे पांड्या ने फिजियो से कुछ उपचार लिया, लेकिन फिर अगली गेंद फेंकने में असमर्थ होकर लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ओवर पूरा करने के लिए बाकी तीन गेंदें फेंकी और सिर्फ दो रन दिए, जिससे बांग्लादेश ने नौ ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए।

तंज़ीद हसन ने तेज गेंदबाज के पहले ओवर में शार्दुल ठाकुर की लगातार तीन गेंदों पर दो छक्कों के अलावा एक चौका लगाया, जिससे बांग्लादेश 9.2 ओवर में पचास रन पर पहुंच गया। 10वें ओवर की समाप्ति पर उनका स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन था।

गेंदबाजी के लिए हार्दिक की मैदान पर वापसी थोड़ी मुश्किल दिख रही है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने के लिए अपने गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करना होगा, जो बांग्लादेश को मिली शुरुआत को देखते हुए संभव लग रहा है।

आईएएनएस
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment