ICC World Cup : अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लंड के पूर्व कप्तान ने अपने गेंदबाजों की निंदा, कहा गेंदबाज हैं अंडरकुक्ड

Last Updated 16 Oct 2023 01:06:34 PM IST

मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड की अफगानिस्तान से 69 रन की चौंकाने वाली हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने खिलाड़ियों, विशेषकर गेंदबाजों की आलोचना करते हुए उन्हें "अंडरकुक्ड" बताया यानि अपरिवक्व।


अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लंड के पूर्व कप्तान ने अपने गेंदबाजों की आलोचना की

यह जीत पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में रविवार को अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़ दिया।

अफगानिस्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ 284 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम 215 रनों पर सिमट गई।

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए माइकल एथरटन ने कहा, "इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद खराब है। चाहे वोक्स हो या सैम हर कोई रन लुटा रहा है। इसके कई कारण हैं, ये खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में अपने आपको सही से फिट नहीं कर पा रहे हैं।

"मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत की। शुरुआती ओवरों में हीपांच वाइड, एक फ्री हिट। बेयरस्टो से एक मिसफील्ड जो चार रन के लिए चली गई।"

किसी भी प्रारूप में अफगानिस्तान से पहली हार के बाद इंग्लैंड को टूर्नामेंट में अपने पहले तीन मैचों में केवल एक जीत मिली और शेष छह ग्रुप मैचों में गलती की कोई गुंजाइश नहीं रह गई।

इंग्लैंड का अगला मुकाबला 21 अक्टूबर को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि अफगानिस्तान का मुकाबला 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment