Cricket Olympic: ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा, IOC ने लॉस एंजेलिस गेम्स के लिए इन खेलों को भी दी मंजूरी

Last Updated 16 Oct 2023 03:00:22 PM IST

आईओसी(IOC) ने 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट सहित चार अन्य नए खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला लिया है। मुंबई में IOC के 141वें सत्र की बैठक में सोमवार को इस फैसले का ऐलान किया गया।

टी20 प्रारूप में क्रिकेट 1932 के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों में लौटेगा जब लॉस एंजिल्स 2028 में मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने सोमवार को लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में टी20 क्रिकेट को अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है।

मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के खेल कार्यक्रम में क्रिकेट सहित पांच अतिरिक्त खेलों को शामिल किया गया जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्सड) शामिल हैं।

आईओसी सत्र के लिए मुंबई में एकत्र हुए 99 सदस्यों में से केवल दो ने इस कदम का विरोध किया, जबकि दो अन्य वोट से अनुपस्थित रहे, जिससे 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने वाले पैकेज को मंजूरी मिली।

2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है।

 

 

इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था।

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के मद्देनजर बीसीसीआई ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के आईसीसी के प्रस्ताव का समर्थन किया। बीसीसीआई ने 2021 में अपना मत बदलकर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया जबकि पहले उसे लग रहा था कि इसकी स्वायत्ता छिन जायेगी।

इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित हैं जिसके दुनिया में ढाई अरब से अधिक प्रशंसक है। आपमें से कुछ सोच रहे होंगे कि लॉस एंजिलिस में क्यो । अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस साल मेजर लीग क्रिकेट बेहद सफल रही।’’

उन्होंने कहा , ‘‘अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप भी होना है । इसके अलावा युवाओं के लिये खेल को प्रासंगिक बनाये रखने के लिये डिजिटल मौजूदगी जरूरी है और यहां मेरे दोस्त विराट (कोहली) के सोशल मीडिया पर 34 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं । वह सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट है ।’’

थॉमस बाख ने कहा , ‘‘इन पांचों खेलों का चयन अमेरिका की खेल संस्कृति को ध्यान में रखकर और अंतरराष्ट्रीय खेलों को अमेरिका में लाने के लिये किया गया है ।’’

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है । आइ्रसीसी ने एक ऐसा प्रस्ताव बनाने के लिये काफी मेहनत की है जो ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप हो और खिलाड़ियों, प्रशंसकों , साझेदारों और स्थानीय लोगों को शानदार अनुभव भी दे सके ।’’

2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है।

नीता अंबानी ने कहा, '1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है इसलिए मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में मुंबई में हो रहे 141वें IOC सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।



 

समय लाइव डेस्क/एजेंसी
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment