ENGvsAFG: अफगान से मिली हार के बाद जोस बटलर बोले- इंग्लैंड को अब अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा

Last Updated 16 Oct 2023 11:09:13 AM IST

अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप में अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उन्हें अब अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा ।


अफगानिस्तान ने यहां रविवार को इंग्लैंड को 69 रन से हराया। यह विश्व कप मैच में अफगानिस्तान की दूसरी जीत थी और अब वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

अभी इंग्लैंड को भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है।

बटलर ने कहा , ‘‘मैने पहले भी कहा है कि हम इस तरह से शुरूआत नहीं करना चाहते थे । लेकिन अब हम इन हालात में हैं तो आगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी टीम इस संकट से निकल आयेगी।

उन्होंने कहा , ‘‘यह बड़ा झटका है । टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सोचा नहीं था कि पहले तीन मैच ऐसे होंगे । हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे के मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हम अच्छा नहीं खेल सके । हमें खुद पर भरोसा बनाये रखना है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिये । बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा । अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी।’’

उन्होंने कहा , ‘‘गेंद को असमान उछाल मिल रहा था । उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाये । ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिये । लेकिन हम इससे उबरकर वापसी करेंगे।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment