IPL 2023 : राजस्थान की गुजरात पर शाही जीत

Last Updated 17 Apr 2023 08:00:08 AM IST

कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद, 60 रन) और शिमरन हेटमायर (26 गेंद, नाबाद 56 रन) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से शिकस्त दी।


IPL 2023 : राजस्थान की गुजरात पर शाही जीत

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी रॉयल्स के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा, जिसे रॉयल्स ने चार गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। कप्तान सैमसन ने 32 गेंद पर तीन चौके और छह छक्के लगाकर 61 रन बनाये, हालांकि उनके आउट होने के बाद भी रॉयल्स को पांच ओवर में 64 रन की दरकार थी। हेटमायर ने यहां से 26 गेंद पर 56 रन की पारी खेलकर रॉयल्स की जीत सुनिश्चित की। 

अंतिम दो ओवरों में रॉयल्स को 23 रन की जरूरत थी। मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर में 16 रन दिये, लेकिन ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन के महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। रॉयल्स को आखिरी ओवर में सात रन की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने हेटमायर को रोकने के लिए गेंद नवागंतुक स्पिनर नूर अहमद को दी। हेटमायर को हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया। रॉयल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है।

इससे पहले डेविड मिलर और शुभमन गिल की पारियों के बाद भी राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को सात विकेट पर 177 रन पर रोक दिया। मिलर ने छह रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 30 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। गिल ने 34 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ 33 गेंद में 59 रन की साझेदारी की।

पांड्या ने 19 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन बनाये। आखिरी ओवरों में अभिनव मनोहर ने 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेल टीम में चयन को सही साबित किया। उन्होंने मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 22 गेंद में 45 रन की साझेदारी की। टीम ने आखिरी चार ओवर में 52 रन जोड़े। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी के सामने शानदार गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा ने एक बार फिर प्रभावित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये।

स्कोर बोर्ड

गुजरात टाइटंस :
रिद्धिमान साहा का एवं बो बोल्ट     04
शुभमन गिल का बटलर बो संदीप     45
साई सुदर्शन रन आउट (बटलर/सैमसन)     20
हार्दिक पांड्या का जायसवाल बो चहल     28
डेविड मिलर का हेटमायर बो संदीप     46
अभिनव मनोहर का पडिक्कल बो जम्पा     27
राहुल तेवतिया नाबाद     01
राशिद खान रन आउट (बटलर/संदीप)     01
अल्जारी जोसेफ नाबाद     00
अतिरिक्त:    05
कुल : (20 ओवर में सात विकेट पर)     177 
विकेट पतन: 1-5, 2-32, 3-91, 4-121, 5-166, 6-175, 7-176
गेंदबाजी :
ट्रेंट बोल्ट 4-0-46-1, संदीप शर्मा 4-0-25-2, एडम जम्पा, 4-0-32-1, रविचंद्रन अश्विन, 4-0-37-0, युजवेंद्र चहल 4-0-36-1

राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल का शुभमन बो हार्दिक    01
जोस बटलर बो समी    00
देवदत्त पडिक्कल का मोहित बो राशिद    26
संजू सैमसन का मिलर बो नूर अहमद    60
रियान पराग का मिलर बो राशिद खान    05
सिमरन हेटमायर नाबाद    56
ध्रुव जुरेल का मोहित शर्मा बो समी    18
रविचंद्रनअश्विन का तेवतिया बो समी    10
ट्रेंट बोल्ट नाबाद    00
अतिरिक्त:    03
कुल :(19.2 ओवर में सात विकेट पर)    179   
विकेट पतन: 1-2, 2-4, 3-47, 4-55, 5-114, 6-161, 7-171
गेंदबाजी: मोहम्मद समी 4-1-25-3, हार्दिक पांड्या 4-0-24-1, अलजारी जोसेफ 3-0-47-0, राशिद खान 4-0-46-2, मोहित शर्मा 2-0-7-0, नूर अहमद 2.2-0-29-1

एजेंसी
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment