दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंडिंग के तुरंत बाद विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 23 Jul 2025 09:27:36 AM IST

हांगकांग से आए एअर इंडिया के ए321 विमान के मंगलवार दोपहर को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसकी सहायक ऊर्जा इकाई (एपीयू) में आग लग गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।


दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंडिंग के तुरंत बाद विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआई 315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के एपीयू में आग लग गई और यह घटना उस समय हुई, जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार एपीयू स्वत: बंद हो गया।

विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है।’

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ए321 विमान से संचालित यह उड़ान अपराह्न 12:12 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment