पहला टेस्ट : तीसरे दिन लंच तक भारत 400 रन पर आउट, मिली 223 रन की बढ़त

Last Updated 11 Feb 2023 11:44:53 AM IST

भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में शनिवार को को पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भारत के पास 223 रनों की बढ़त हो गयी है।


अक्षर पटेल एवं रविद्र जडेजा

आज के खेल में भारत ने पहले सत्र में सबसे पहले अजय जडेजा का विकेट खोया। जडेजा ने 185 गेंदों का सामना करके 70 रन पर मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गये।

उसके बाद अक्षर पटेल का साथ देने आए मोहम्मद शमी ने कुछ खुलकर शॉट खेले। शमी दो चौके और तीन छक्के लगाकर शानदार 37 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर आउट हो गये।

लेकिन दूसरी तरफ अक्षर पटेल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। परन्तु पेट कमिंस की एक अंदर आती हुई गेंद पर पटेल 84 रन बनाकर आउट हो गये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए। जबकि नाथन लियोन ने एक और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिये।

इस समय भारत की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। क्योंकि पिच टर्न ले रही है और भारत के स्पीनर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment