महिला क्रिकेट दूसरा टी-20 : भारत ने रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया

Last Updated 12 Dec 2022 08:54:39 AM IST

भारत ने स्मृति मंधाना (79) के विस्फोटक अर्धशतक और ऋचा घोष (26 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को रोमांच से भरे दूसरे टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया।


महिला क्रिकेट दूसरा टी-20 : भारत ने रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी (82 नाबाद) और ताहलिया मैकग्रा(70 नाबाद) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से 187 रन बनाए। भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे तब देविका वैद्या ने चौका लगाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
स्मृति ने सुपर ओवर में भी एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत को 20 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रन की रक्षा की जिम्मेदारी रेणुका सिंह ठाकुर को दी। एलीसा हीली ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया, लेकिन अगली पांच गेंदों पर आस्ट्रेलिया 12 रन ही जोड़ सकी और भारत ने सुपर ओवर जीत लिया। यह इस साल महिला टी-20 में आस्ट्रेलिया की पहली हार है। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरुआत की। कप्तान एलीसा हीली 15 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 25 रन बनाकर आउट हो गई। यह इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की एकमात्र सफलता थी। मूनी-मैकग्राकी जोड़ी ने विस्फोटक शतकीय साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। मूनी ने हाथ खोलने के लिए थोड़ा समय लिया, जबकि मैकग्राने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी की।
पारी के 12 ओवर समाप्त होने के बाद मूनी ने भी राधा यादव को दो चौके लगाकर अपने हाथ खोले। मूनी और मैकग्राने दूसरे विकेट के लिए 99 गेंदों पर 158 रन जोड़े, जो महिला टी-20 में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मूनी ने 54 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 82 रन बनाए जबकि मैकग्राने 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 70 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर में 107 रन जोड़ते हुए 187/1 के स्कोर पर अपने 20 ओवर समाप्त किया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरीं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने आठ ओवर में 74 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत नींव दे दी। शेफाली ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन बनाए हालांकि आस्ट्रेलिया ने छह गेंदों के अंतराल में शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्ज (चार रन) का विकेट लेकर मैच में वापसी की। स्मृति ने दो विकेट गिरने के बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गई। स्मृति ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गई। स्मृति ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की बदौलत 79 रन बनाए। ऋचा घोष ने 13 गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 26 रन जोड़कर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment