बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, राहुल करेंगे कप्तानी

Last Updated 12 Dec 2022 08:58:09 AM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की कमान संभालेंगे।


रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, राहुल करेंगे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को यह जानकारी दी। शाह ने यह भी बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा क्रमश: कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह न उभर पाने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

शाह ने रोहित की चोट की जानकारी देते हुए कहा, ‘भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बंगलादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट पर उचित ध्यान देने की सलाह दी गई है और वह बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 दिसम्बर से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 दिसम्बर से खेला जाएगा

रोहित के दूसरे टेस्ट में शामिल होने पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। पहले टेस्ट के लिए रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है। शाह ने कहा, ‘दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी (रोहित) उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी।

चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।’ इसी बीच, शाह ने बताया चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को चुना है। चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment