आस्ट्रेलिया ने विंडीज को 419 रन से रौंदा सीरीज 2-0 से जीती

Last Updated 12 Dec 2022 08:50:54 AM IST

आस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (175) और मार्नस लाबुशेन (163) के विशाल शतकों के बाद मिशेल स्टार्क (पांच विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज को दूसरे टेस्ट में रविवार को 419 रन से रौंदकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।


आस्ट्रेलिया ने विंडीज को 419 रन से रौंदा सीरीज 2-0 से जीती

आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में विंडीज चौथे दिन 77 रन पर सिमट गई।

वेस्ट इंडीज की ड्रा की उम्मीदें भी तीसरे दिन ही खत्म हो गई थीं जब उन्होंने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। डेवन थॉमस (12) और जेसन होल्डर (13) ने पांचवें विकेट के लिए 21 रन जोड़ते हुए 16.3 ओवर पिच पर गुजारे, लेकिन स्टार्क ने चौथा दिन शुरू होते ही दोनों बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया।

माइकल नेसर (22/3) ने जोशुआ डि सिल्वा (15), रोस्टन चेज (13) और मार्किनी ¨मडले को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। नाथन लायन ने अलारी जोसेफ का विकेट लिया और वेस्ट इंडीज की पारी 77 रन पर सिमट गई।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511  रन बनाकर विंडीज को 214 रन पर समेट कर दिया और 297 रन की विशाल बढ़त बना  ली। कंगारुओं ने फॉलोऑन देने के बजाय दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया और सात विकेट पर 199 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

आस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले से ही शीर्ष पर मौजूद आस्ट्रेलिया ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर लिए जबकि  दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ 60 प्रतिशत अंक हैं।

आस्ट्रेलिया को 17 दिसम्बर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। पैट क¨मस की टीम इस सीरीज के बाद फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत रवाना होगी।

वार्ता
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment