INDvsBAN T20 WC: एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित शर्मा इस टी20 विश्व कप में पहली बार टॉस हारे हैं।
![]() |
बांग्लादेश की टीम उलटफेर करती रही है लेकिन इस मैच में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कुछ बिंदुओं पर सोचने के लिए मजबूर हो गए होंगे। केएल राहुल अभी तक तीन मैचों में केवल 22 रन बना पाए हैं तथा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वह पूरी तरह से विफल रहे जिससे इस सलामी बल्लेबाज के खेल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राहुल अंतिम एकादश में बने रह सकते हैं क्योंकि द्रविड़ का उन पर बहुत भरोसा है।
बांग्लादेश की टीम को टी-20 क्रिकेट में कमजोर माना जाता है और उसके आक्रमण के सामने राहुल के लिए फॉर्म में वापसी करने का आदर्श मौका होगा। मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, कप्तान शाकिब अल हसन और हसन महमूद का बांग्लादेशी आक्रमण अच्छा है लेकिन निश्चित तौर पर वह विस्तरीय नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, यासिर अली, नुरुल हसन, मोसद्दक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।
| Tweet![]() |