टी20 विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी

Last Updated 26 Oct 2022 06:15:19 AM IST

मार्कस स्टोइनिस (59 नाबाद) और आरोन फिंच (31 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 के अहम मुकाबले में मंगलवार को आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका ने सात विकेट से करारी शिकस्त दी।


टी20 विश्व कप : श्रीलंका स्टोइनिस के तूफान में उड़ा

श्रीलंका के 157 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 158 रन बनाकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना और चमिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम को शुरू में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिसके कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (11) को थीक्षाना ने अपना शिकार बनाया। वहीं, कप्तान आरोन फिंच को भी रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। तीसरे नंबर पर आए मिशेल मार्श ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों में 17 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे आस्ट्रेलिया को 8.3 ओवर में 60 रन पर दूसरा झटका लगा।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ धुआंधार पारी खेली और आस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन वह भी 23 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर चलते बने। पांचवें नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान फिंच के साथ मिलकर पारी को तूफानी अंदाज में आगे बढ़ाया। इस बीच, स्टोइनिस ने 17 गेंदों में तेज अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही सात विकेट से जीत दिलाई।

श्रीलंका के 157 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 158 रन बना दिए। स्टोइनिस (59 नाबाद) और फिंच (31 नाबाद) ने 25 गेंदों में 69 रनों की अटूट साझेदारी की।



इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 36 रन बनाए। इस दौरान, कुसल मेंडिस (5) जल्दी ही पवेलियन लौट गए, क्योंकि आस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा, जिससे वह खुलकर नहीं खेल सके। इसके बाद पथुम निसंका और धनंजय डी सिल्वा ने 58 गेंदों में 69 रन की साझेदारी की।

इस दौरान, दोनों ही बल्लेबाजों ने कुछ शानदार बाउंड्रियां लगाईं। लेकिन 12वें ओवर में एश्टन एगर की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा (26) कैच आउट हो गए, जल्द ही निसंका (45 गेंदों में 40 रन) भी आउट हो गए। देखते देखते ही श्रीलंका की आधी टीम 111 रनों पर पवेलियन लौट गई।

लेकिन असलंका ने श्रीलंका को सम्माजनक स्कोर तक ले जाने के लिए 25 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली, उनका साथ चमिका करुणारत्ने (14) ने दिया, क्योंकि श्रीलंका ने आखिरी के पांच ओवर में 51 रन बनाकर अपने कुल स्कोर को 157/6 तक ले जाने में कामयाब रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने स्टोइनिस ने मात्र 18 गेंदों में चार चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 59 रन ठोके और ऑस्ट्रेलिया की जीत को एकतरफा बना दिया।

आईएएनएस
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment