भारत ने विंडीज से 4-1 से टी-20 सीरीज जीती

Last Updated 08 Aug 2022 06:28:35 AM IST

श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्ट इंडीज को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।




श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज की पारी को 15.4 ओवर में 100 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की।

भारतीय स्पिनरों ने 9.2 ओवर में 43 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए। इसमें रवि विश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार तो वही वामहस्त अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज के लिए सिर्फ शिमरोन हेटमायर (35 गेंद में 56 रन) बल्ले से कुछ योगदान दे सके। श्रेयस ने 40 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाने के साथ सलामी बल्लेबाज इशान किशन (13 गेंद में 11 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 38 और हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 7.1 ओवर में 76 रन की साझेदारी की। हुड्डा ने 25 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए।

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अक्षर पटेल को और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिला। भारत द्वारा दिए गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही।

टीम ने 50 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें सलामी जोड़ी जेशन होल्डर (0), समारह ब्रुक्स (13), देवोन थॉमस (10) और निकोलस पूरन (3) का विकेट शामिल था। हालांकि, इकलौते बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी अंत में ढेर हो गए। उनसे पहले रोवमैन पॉवल (9), किमो पॉल (0), डॉमिनिक्स ड्रेक्स (1), ओडियन स्मिथ (0), हैडन वाल्स (0) शामिल थे। इसके बाद हेटमायर ने अपना विकेट 56 रन पर गंवाया। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके जड़े।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में ही ढेर हो गई। टीम ने कुल 100 रन बनाए।

 

आईएएनएस/भाषा
फ्लोरिडा (लॉडरहिल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment