CWG 2022: भारत ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हारा, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया।
![]() हरमनप्रीत |
इसके साथ ही भारतीय टीम का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 152 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से एकमात्र बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने ही जमकर पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों ने 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे।
जेमिमा भी 33 गेंदों पर 33 रन बनाकर कुछ हद तक आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर पायी।
इससे पहले आस्ट्रेलिया की टीम ने 161 रन बनाए। जिसमें बेथ मूनी (61), मेग लेनिंग 36 रन बनाने में सफल रही।
भारत की ओर रेनूका और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। दिप्ती शर्मा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की अर्धशतकीय (61) पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया, जिसमें बल्लेबाज बेली 7 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गईं।
उनके बाद कप्तान लैनिंग क्रीज पर आईं। उन्होंने 26 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि, वे इस दौरान रन आउट हो गईं। लैनिंग के बाद बल्लेबाज गार्डनर ने 15 गेंदों पर 25 रन का पारी खेली। गार्डनर को गेंदबाज स्नेह राणा ने कैच आउट कराया। वहीं, हैनस ने 18 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद सभी बल्लेबाज 10 के स्कोर के नीचे आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं। गेंदबाज रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट झटका।
| Tweet![]() |